पिता को नहीं था कोरोना संक्रमित बेटे की मौत का पता, अचानक अस्थि सामने देख तोड़ा दम

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 12:34 PM (IST)

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कोरोना संक्रमित बेटे की मौत के बाद घर पहुंची अस्थियां देख पिता की सदमे से मौत हो गई। थाना नाराहट निवासी अमझरा मंदिर के प्रबंधक धर्मपाल शाह बुंदेला को चार दिन पूर्व बुखार आने के चलते परिजनों द्वारा मध्य प्रदेश के सागर के चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।

जहां उनकी कोविड जांच पॉजिटिव आई थी व उपचार के दौरान धर्मपाल शाह की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने कोविड नियमों के तहत सागर में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों ने बेटे की मौत की जानकारी गांव में रह रहे बुजुर्ग पिता को नहीं दी थी। शुक्रवार को जब परिजन मृतक धर्मपाल की अस्थियां लेकर घर पहुंचे और जब 85 वर्षीय पिता रावसाहव राजेन्द्र सिंह बुंदेला को पता चला कि यह अस्थियां उनके पुत्र की है तो वह गहरे सदमे में आ गए व उन्होंने दम तोड़ दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static