कोरोना वायरसः दिल्ली से कंटेनर में छिपकर आ रहे 60 लोगों को पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 05:28 PM (IST)

कानपुरः लॉकडाउन के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान दिल्ली से आ रहे कंटेनर को रोका तो उसमें सवार कई लोग मिले। इसमें महिला, पुरुष, बच्चों समेत कुल 60 लोग मिले। बता दें कि ये सभी दिल्ली और गुरुग्राम की फैक्ट्रियों में कर्मचारी हैं। सभी अपने घर वापसी के लिए निकले थे, इसी दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ा है।

सभी को भेजा गया मेडिकल परीक्षण के लिए 
वहीं चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि इन सभी को फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। कोरोना के चलते इन सभी का मेडिकल परीक्षण आवश्यक है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए परीक्षण आवश्यक है। परीक्षण के बाद ही इन सभी को घर जाने की इजाजत मिल सकेगी।

10 दिन में 1 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे UP: सीएम
बता दें आज ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि पिछले 10 दिनों में उत्तर प्रदेश में करीब 1 लाख से ज्यादा लोग विदेशों या अन्य राज्यों से आए हैं। ये कहां हैं? इनकी खोज की जा रही है। एहतियातन CM ने सभी से अपील की है कि जो जहां हैं, कृपया वहीं रहें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static