CoronaVirus: लखनऊ में मिले कोरोना के 13 नए केस...होम आइसोलेशन में है सभी मरीज, प्रदेश में कुल संख्या 543

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 10:57 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ रहा है। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित 91 नए मरीज मिले है। जिनमें से राजधानी लखनऊ में 13 नए मरीज मिले है, जिससे जहां कोरोना के केस बढ़कर 59 हो गए है। इसके अलावा ललितपुर में 20, गौतमबुद्ध नगर में 10, गाजियाबाद में 15 और लखनऊ में 14 एवं अन्य जिलों में एक से दो मरीज मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और भी अलर्ट हो गया है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड: 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजे 5 आरोपी, कोर्ट ने किया थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करने से मना

बता दें कि, लखनऊ में साल में दूसरी बार एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या में संक्रमित मरीज मिले है। नए मिले सभी मरीज होम आइसोलेशन में है। इनमें से किसी को भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। यह एक राहत की खबर है। इन सभी मरीजों को कोरोना से लड़ने के लिए गाइड किया जा रहा है। वहीं, प्रदेश भर में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है।  राज्य के सभी जिलों में कोविड-19 अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं। तैयारियों को परखने के लिए 10 एवं 11 अप्रैल को मॉकड्रिल किया जाएगा। सभी जिलों में कोविड पॉजिटिव लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः एक ऐसा गैंगस्टर जो UP का फर्जी पता बताकर भागा था विदेश, दिल्ली पुलिस ने FBI की मदद से मेक्सिको में किया गिरफ्तार

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. लिली सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। कोविड अस्पताल व कोविड वार्ड सक्रिय करें। अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में ऑक्सीजन प्लांट को चालू रखा जाए। वहीं, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि आलमबाग, अलीगंज, रेडक्रॉस, इंदिरानगर, मोहनलालगंज, सिल्वर जुबली, टुड़ियागंज से एक-एक व चिनहट, एनके रोड, सरोजनीनगर से दो-दो संक्रमित मिले हैं। जिनमें से चार मरीजों ने वायरस को मात दे दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static