लखनऊ-कानपुर के बीच बसेगा ''काउंटर मैग्नेट सिटी'', मिलेगी NCR की सुविधाएं
punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 10:39 AM (IST)

लखनऊः राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दबाव को कम करने के व उत्तर प्रदेश में हो रहे पलायन को रोकने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण, लीडा, उन्नाव विकास प्राधिकरण और कानपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्रों को मिलाकर 'काउंटर मैग्नेट सिटी' बसाया जाएगा।
प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर इससे जुड़े अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है। बता दें कि मैग्नेट सिटी में एनसीआर की तरह सभी सुविधाएं दी जाएंगी, जिससे पलायन को वहीं पर रोका जा सके और लोगों को रोजगार की सुविधा मिल सके।
KDA उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्लागंज के 29 गांवों को लेकर भी योजना बनाई जाएगी। प्रमुख सचिव ने राज्य राजधानी क्षेत्र में विकास के लिए कामकाज करने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है। इसका नाम दिया गया है- 'प्रीपरेशन ऑफ द रिक्वीजिट प्लान ऑफ द एक्शन ऑफ द डेवलपमेंट ऑफ काउंटर मैग्नेट एरिया ऑफ द एनसीआर'।