UP में स्नातक व शिक्षक MLC की 5 सीटों पर मतगणना जारी, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 11:15 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्नातक व शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो गई है। बता दें क‍ि 30 जनवरी को स्नातक व शिक्षक एमएलसी की 5 सीटों पर 39 जिलों में मतदान हुआ था। इनमें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 2 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की 3 सीटों के नतीजे आएंगे। वहीं मतगणना को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दौरान मतगणना स्थल पर मोबाइल, माचिस, सिगरेट, गुटखा, और तंबाकू आदि पर पाबंदी है, लेकिन, एजेंट को पेन और कागज ले जाने की छूट दी गई है।
PunjabKesari
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी 17 जिलों से मतदान के बाद मतपेटिकाओं को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्यसंकाय भवन में बने स्ट्रांगरूम में रखा गया था। मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था। इसमें बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक (एमएलसी) सीट की मतगणना रामपुर रोड पर परसाखेड़ा स्थितवेयर हाउस के गोदाम नंबर 4 पर हो रही है।
PunjabKesari
कितने प्रतिशत हुआ मतदान 
विधान परिषद में शिक्षक व स्नातक कोटे की पांच सीटों के लिए सोमवार को हुए चुनाव में कुल 56.53 प्रतिशत मतदान हुआ था। इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक सीट पर सर्वाधिक 75.86 प्रतिशत वोट पड़े थे। कानपुर खंड स्नातक सीट पर सबसे कम 40.93 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके साथ ही कुल 63 प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बाक्स में बंद हो गई थी। जो आज खुल गई है। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक व कानपुर खंड शिक्षक सीट पर आज पर‍िणाम आएंगे।

इस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
कानपुर खंड स्नातक सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें वर्तमान एमएलसी अरूण पाठक (भाजपा), कमलेश यादव (सपा), कमलेश कुमार यादव (निर्दलीय), जया सचान (निर्दलीय), नेहा सिंह (निर्दलीय), प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (निर्दलीय), मो. मसरूफ (निर्दलीय), महेश कुमार विश्वकर्मा (निर्दलीय), राजेश कुमार अहेरवार (निर्दलीय), संतोष कुमार तिवारी (निर्दलीय) का भाग्य मतपेटियों में बंद है।

इन 39 जिलों में हुआ मतदान 
कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अंबेडकरनगर में मतदान होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static