शादी के लिए राजी नहीं थे माता-पिता, प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:55 PM (IST)

गाजियाबाद : गाजियाबाद के एक कपल ने सोमवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शवों को देखा और उन्हें इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सागर (21) और विशाखा (19) के रूप में हुई है। दोनों मोदीनगर थाना क्षेत्र के सिंकरी खुर्द गांव के रहने वाले थे। 

कपल की शादी के लिए राजी नहीं थे माता-पिता
पुलिस उपायुक्त एसएन तिवारी ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह कपल रिलेशनशिप में था और शादी करना चाहता था, लेकिन उनके माता-पिता की इसमें मंजूरी नहीं थी। जिसके चलते इस कपल ने ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा, 'कपल को आखिरी बार रविवार दोपहर करीब 2 बजे एक पार्क में साथ बैठे देखा गया था और सोवमार की सुबह करीब 8 बजे रेलवे ट्रैक के पास उनके शव मिले।'

तीन दिन होटल में रुका था कपल
कथित तौर पर यह प्रेमी जोड़ा तीन दिन से अपने घर से गायब था। जिसके बाद उनके परिवारों ने मोदीनगर थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। पुलिस को शक है कि इस दौरान प्रेमी जोड़ा किसी होटल में रुका था। डीसीपी तिवारी ने कहा, 'हम उनकी गतिविधियों की पहचान करने और यह पता लगाने के लिए उनके कॉल रिकॉर्ड का विश्लेषण कर रहे हैं कि वे कहां रह रहे थे। उनकी संदिग्ध आत्महत्या का सही कारण डिटेल जांच के बाद ही पता चलेगा।'


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static