पत्नी की हत्या में फंसा पति, हाथ पर ''बीनू ❤️ अनुज'' के टैटू ने खोला राज... प्रेमी ने छत पर बुलाकर की थी निर्मम हत्या

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:42 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला की हत्या के मामले में पहले तो पुलिस को उसके पति पर शक हुआ, लेकिन बाद में एक युवक के हाथ पर बना टैटू इस केस को एक नया मोड़ दे गया। अब साफ हो गया है कि महिला की हत्या उसके प्रेमी अनुज ने की थी, ना कि पति ने।

जानिए, क्या हुआ था उस रात?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के चौबेपुर इलाके में रहने वाला संजय एक रेस्टोरेंट में काम करता है। उसके परिवार में पत्नी बीनू और 3 बच्चे रहते हैं। बीते शनिवार की रात को संजय रात 1 बजे काम से घर लौटा। उस समय बीनू सो रही थी। संजय ने खाना रखा और खुद भी सो गया। अगली सुबह जब वह उठा तो बीनू घर में नहीं थी। थोड़ी ही देर बाद उसकी लाश घर के पास बने एक प्लांट में पड़ी मिली, और उसका गला कटा हुआ था।

पति पर लगा हत्या का आरोप
जब मोहल्ले के एक पड़ोसी ने संजय को बुलाया तो वह भागकर आया और चिल्लाने लगा कि "मेरी पत्नी की किसी ने हत्या कर दी! इसके बाद पुलिस और महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे। चूंकि संजय और बीनू के बीच अक्सर झगड़े होते थे, इसलिए बीनू की मां ने पति संजय पर ही हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवा दी। महिला के बड़े बेटे ने भी कहा कि रात में उसने पापा से कहा था कि मम्मी बिस्तर पर नहीं हैं, तो पापा बोले – सो जाओ आ जाएगी। इससे पुलिस को शक और गहरा हो गया।

पुलिस को एक बात खटक गई...
हालांकि, एसीपी अमरनाथ यादव को एक बात समझ नहीं आई – अगर संजय ने हत्या की, तो महिला का मोबाइल कहां गया? मोबाइल मौके से गायब था। जब मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल्स निकाली गईं, तो पता चला कि हत्या से ठीक पहले एक कॉल अनुज नाम के युवक ने की थी। कॉल की लोकेशन 6 किलोमीटर दूर एक गांव की थी और फिर उसी जगह मोबाइल बंद हो गया।

टैटू ने खोला राज: ‘बीनू ❤️ अनुज’
जब पुलिस ने अनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो एक चौंकाने वाला टैटू सामने आया। उसके हाथ पर लिखा था: बीनू ❤️ अनुज यह देख पुलिस को यकीन हो गया कि अनुज और बीनू के बीच गहरा रिश्ता था। पूछताछ में अनुज टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

प्रेमी अनुज ने बताया हत्या का पूरा सच
अनुज ने बताया कि मैं बीनू से बहुत प्यार करता था। मैं उसका खर्च भी उठाता था। मैंने उसे अपनी पत्नी मान लिया था, इसलिए नाम अपने हाथ पर गुदवाया था। लेकिन कुछ दिनों से वह दूसरे लड़कों से बात करने लगी थी। जब मैंने पूछा तो वह मुझ पर गुस्सा हो गई। अनुज ने बताया कि घटना वाली रात वह फोन पर बात करते हुए घर आया। बीनू ने दरवाजा खोला और छत पर मिलने के लिए ले गई। छत पर बहस हुई, और गुस्से में उसने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और फिर बॉडी को पास के प्लांट में फेंका और बीनू का मोबाइल लेकर गांव के पास जाकर फोन बंद कर दिया।

पति संजय बेगुनाह निकला, अनुज गिरफ्तार
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि शुरू में बीनू के परिवार ने पति संजय के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। संजय बार-बार कह रहा था कि उसने कोई हत्या नहीं की, जांच करवा लीजिए। उसका आत्मविश्वास देख पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मोबाइल ट्रैकिंग शुरू की। मोबाइल की लोकेशन और आखिरी कॉल ने सच्चाई उजागर की। अनुज ने अपराध कबूल कर लिया, और अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static