दंपति ने नवजात बेटे का नाम रखा ''सिंदूर'' कहा-  ‘ऑपरेशन सिंदूर'' केवल एक नाम नहीं है.... यह एक भावना है

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 07:38 PM (IST)

अयोध्या:  पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत की गई कार्रवाई से प्रेरित होकर अयोध्या में एक दंपति ने अपने नवजात बेटे का नाम 'सिंदूर' रखा है। अयोध्या के छावनी थाना क्षेत्र में स्थित पलिया शाहबादी गांव की निवासी सोनी कनौजिया ने गत सात मई को जिला अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया।

 सशस्त्र बलों की बहादुरी से प्रेरित होकर बेटे का नाम रखा सिंदूर
‘ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी से प्रेरित होकर सोनी और उसके पति राहुल कनौजिया ने अपने बेटे का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया। जिला अस्पताल के आयुष्मान वार्ड की स्टाफ नर्स मीरा गौतम ने पुष्टि की कि सात मई को पांच बच्चों का जन्म हुआ जिनमें कनौजिया का बच्चा भी शामिल है। राहुल ने अपने बेटे का नाम सिंदूर रखने की प्रेरणा के बारे में बताते हुए कहा, "‘ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान हमारे बलों द्वारा दिखाए गए साहस से मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

 सेना ने नागरिकों की शहादत का बदला लिया
हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की शहादत का बदला लिया है। उस बलिदान के सम्मान में हमने अपने बेटे का नाम सिंदूर रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर सैनिक बने और देश की सेवा करे। ‘ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रदेश के कई जिलों में नवजात बच्चों के नाम सिंदूर रखे जाने का चलन देखा गया है। कुशीनगर निवासी अर्चना शाही ने कहा " ‘ऑपरेशन सिंदूर' केवल एक नाम नहीं है.... यह एक भावना है।

अपनी बेटी का नाम 'सिंदूर' रखना हमारी सेना की बहादुरी और उन लोगों की याद को सम्मानित करने का हमारा तरीका है जिन्हें हमने खो दिया है।" पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पिछली सात मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर' के नाम से शुरू किए गए अभियान में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static