कुछ सेकेंड चूक जाती UP Police तो जिंदा जल जाते 5 लोग, विधानसभा के सामने दंपत्ति ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ आत्मदाह का प्रयास
punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 02:26 PM (IST)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। विधानसभा के सामने एक पति-पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। उन्होंने खुद पर 5 लीटर की पिपिया से पेट्रोल डाल लिया और आग लगाने का प्रयास किया। जिससे वहां हड़कंप मच गया।
सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान
आत्मदाह का प्रयास करने वाले व्यक्ति का नाम राजकमल है। वह लखनऊ के थाना निगोहां क्षेत्र का निवासी है। राजकमल ने अपनी पत्नी 27 वर्षीय नीतू और 3 छोटे-छोटे बच्चों के साथ विधानसभा के बाहर यह कदम उठाया। जिसपर विधानसभा के पास तैनात सुरक्षा कर्मी तुरंत एक्शन में आ गए और समय रहते उन्हें रोक लिया। जिससे पूरे परिवार की जान बच गई। पुलिस ने तुरंत परिवार को हिरासत में लेकर हजरतगंज थाने भेज दिया।
पूछताछ में छलका दर्द
हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने दंपत्ति से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पति-पत्नी ने कहा कि हमको मर जाने दो साहब, हम बहुत दुखी हैं। झूठे मुक़दमे में जेल काटने के बाद भी आए दिन शहंशाह नाम का दबंग धमकी देता रहता है। पीड़ित युवक ने निगोहा पुलिस पर भी प्रताड़ना का आरोप लगाया। कहा, अक्सर आए दिन पुलिस घर आकर परेशान करती है।