''थाने में बच्चों को थर्ड डिग्री... बिजली का करंट लगाया'', पर्स चोरी के शक में UP Police की बर्बरता! मेडिकल ने खोला ऐसा राज, सच ने पुलिस को भी चौंकाया

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:22 PM (IST)

अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में शादी में पर्स चोरी के शक में बच्चों को पुलिस द्वारा थर्ड डिग्री दिए जाने के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। अब बच्चे के माता-पिता ने अपने पहले बयान से मुकरते हुए कहा है कि उनके बच्चे को चोट पांच दिन पहले लगी थी और मोहल्ले के लोगों के कहने पर उन्होंने शिकायत दी थी।

जानिए पूरी घटना   
घटना रविवार रात की है जब अमरोहा शहर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान एक कारोबारी की पत्नी ने पर्स चोरी के शक में चार बच्चों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की। आरोप था कि पूछताछ के दौरान बच्चों को थर्ड डिग्री दी गई और उन्हें पीटा गया। बच्चों के पास पर्स नहीं मिलने पर पुलिस ने आधी रात को उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

डिप्टी कलेक्टर के सामने दिया बर्बरता का विवरण 
मंगलवार को पीड़ित परिवार डिप्टी कलेक्टर से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचा। उन्होंने दस साल के बेटे के साथ शिकायत दी थी और पुलिस की बर्बरता का विवरण दिया था। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि बच्चे और माता-पिता के बयान दर्ज किए गए हैं। माता-पिता ने अब कहा कि चोटें पहले से थीं और शिकायत मोहल्लेवालों के कहने पर की गई।

सिपाही लाइन हाजिर 
वहीं एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मामले की जांच सीओ सिटी कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर भूड़ चौकी में तैनात सिपाही नीतीश को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : 'एक-दो नहीं, हजारों Couples के Private Video किए रिकॉर्ड', Expressway केस में सनसनीखेज खुलासा, पूरा सच उड़ा देगा होश ..... 
सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में चल रहे कपल के वायरल वीडियो के मामले ने हर तरफ सनसनी फैला दी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल के रोमांस का सीसीटीवी सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। मामले में 'एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम' (ATMS) के मैनेजर आशुतोष सरकार को बर्खास्त कर दिया गया है। इस बीच आशुतोष का सनसनीखेज कबूलनामा सामने आया है। वीडियो में वो इस पूरे कांड का लाइव कैमरे पर 'खुलासा' करता दिख रहा है। इस पूरे कांड के पीछे की असल वजह और 'रोमांस वीडियो' किसने वायरल किया.... इसके बारे में बताया है .....  पढ़ें पूरी खबर.....   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static