यौन उत्पीडऩ के आरोपी JE की वॉयस सैंपल लेने की कोर्ट ने दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 06:23 PM (IST)

चित्रकूट: सैकड़ों बच्चों के साथ किए गए यौन उत्पीडऩ के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में आरोपी जेई राम भवन के वॉयस सैंपल व फिजियोलॉजिकल टेस्ट की मांग की थी। जिसकी मंजूरी आज कोर्ट ने दे दी है। फिलहाल सीबीआई की एप्लीकेशन पर कोर्ट ने आरोपी  रामभवन को एक हफ्ते की न्यायिक हिरासत में सीबीआई को सौंपा है। जिसके तहत सीबीआई दिल्ली ले जा कर के राम भवन का वॉयस सैंपल व फिजियोलॉजिकल टेस्ट व ब्लड सैंपल कराएगी। जिसके आधार पर सीबीआई को केस मजबूत होने का आसार नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि जूनियर इंजीनियर रामभवन पर आरोप है कि वह 50 से अधिक बच्चों का यौन शोषण कर और उनका पोर्न वीडियो बनाकर देश-विदेश में बेचने का आरोप लगा है। जिससे आरोप में जेई जेल में बंद है। आरोप है कि जूनियर इंजीनियर रामभवन की पत्नी पीड़ितो का प्रलोभन देकर उन्हें चुप रहने की धमकी दे रही थी। जिसके आरोप में सीबीआई ने रामभवन की पत्नी दुर्गावती को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि जेई की गिरफ्तारी के बाद से लगातार आरोपी की पत्नी दुर्गावती गवाहों को धमका रही थी  जिसकी जानकारी होने के बाद सीबीआई के अधिकारियों ने पत्नी दुर्गावती को बांदा जनपद के नरैनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल अब दोनो आरोपी बांदा की जेल में बंद है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static