महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न केस में बृजभूषण सिंह की जमानत पर आज शाम 4 बजे कोर्ट सुनाएगा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 04:13 PM (IST)

Brij Bhushan Sharan Singh: महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निवर्तमान प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने गृह मंत्री से इसी मामले को लेकर बातचीत की। वहीं, महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने नियमित बेल पर फैसला सुरक्षित रखा है और आज शाम 4 बजे कोर्ट फैसला सुनाएगा।

PunjabKesari

बता दें कि इस मामले में दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेकर कोर्ट सुनवाई कर रहा है। पहलवानों के वकील ने बेल का विरोध किया। पहलवानों की तरफ से कहा गया कि ब्रजभूषण एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं। ब्रजभूषण बाहर रहेंगे तो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। अगर उन्हें बेल दी जाती है तो सख़्त दिशा-निर्देश दिए जाएं। कोर्ट इस शर्त पर बेल दे कि ब्रजभूषण शिकायतकर्ताओं और गवाहों को न प्रभावित करें। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि क्या आप बेल का विरोध कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस के वकील ने कहा कि न हम विरोध कर रहे हैं और न ही समर्थन कोर्ट कानून के हिसाब से फैसला लें।

यह भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025 की तैयारियों में जुटी सरकार, गंगा किनारे बनेगा 13.25 KM लंबा रिवर फ्रंट, इसी महीने शुरू होगा काम

PunjabKesari

इस फैसले से पहले बृजभूषण ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान महिला पहलवान साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी वहां पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। लेकिन बैठक में कोई भी नतीजा नहीं निकला। गृह मंत्री से हमें इस मामले पर जो भी प्रतिक्रिया चाहिए थी वह नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम अपना विरोध जारी रखेंगे और पीछे नहीं हटेगे। फिलहाल इस मामले पर कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा।        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static