आज़म खान पर लटक रही अदालती फैसले की तलवार, अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को होगी

punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 08:01 PM (IST)

रामपुर: भड़काऊ भाषण के मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर फैसले की तलवार लटक रही है।  अदालत में सुनवाई पूरी होने और वकीलों की बहस हो जाने के बाद अब 27 अक्टूबर को अंतिम निर्णय के लिए रामपुर के एमपी एमएलए कोर्ट ने तारीख तय की है।  यह मामला 2019 का है जब कथित रूप से आजम खान ने रामपुर में एक चुनावी भाषण के दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी।

भड़काऊ भाषण के आरोप में पुलिस दर्ज किया केस 
 रामपुर पुलिस ने मिलक थाना मैं एफ आई आर दर्ज की गई थी और अदालत में इसकी सुनवाई चल रही थी। आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने बताया कल हमने अपनी पूरी बहस कर ली थी कि जितने भी भाषण हैं यह हमारे भाषण नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सब फर्जी तरीके से बनाए गए है अदालत के अंदर, और जो प्रॉसीक्यूशन है अभियोजन पक्ष है वह अपना केस अदालत में साबित नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि कल बहस करी थी उसका जवाब दिया था उनके जवाब में भी हमने जो पॉइंट उठाए थे वह उसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए तो ये जो केस है कहीं से कहीं तक अभियोजन अपना साबित नहीं कर पाया है।

यह मामला कब दर्ज हुआ
वकील विनोद शर्मा ने बताया यह 7-9-2019 में यह एफआईआर अभियोजन के अनुसार दर्ज हुई थी। उन्होंने एक जगह स्पीच दी थी इस स्पीच के संबंध में उन्होंने यह मुकदमा दर्ज किया था हमारा यह कहना है की ऐसी कोई हेट स्पीच हमने नहीं दी है और यह पूरा हमारे खिलाफ राजनीतिक द्वेष के कारण मुकदमा फर्जी तैयार किया गया है।  विनोद शर्मा ने बताया कल हमने अपनी बहस करी थी उस बहस में आज अभियोजन ने अपना जवाब दिया था और अभी मालूम पड़ा है कि 27 अक्टूबर तारीख आदेश के लिए लगा दी गई है उस में अंतिम फैसला आएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static