शौच के लिए गया था, लौटकर नहीं आया... अगली सुबह पेड़ पर इस हालत में मिला युवक का शव

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 03:41 PM (IST)

Amethi News: अमेठी जिले के जामो क्षेत्र में एक युवक का शव सोमवार सुबह पेड़ पर फांसी से लटकता मिला। उसके परिजन ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के जगेश्वर गंज गांव के निवासी गया प्रसाद (28) का शव गांव के निकट जंगल में पेड़ से लटकता मिला है।

शौच को निकला युवक, अगली सुबह पेड़ से लटकता मिला शव
मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने बताया कि मृतक युवक के पिता मातादीन का कहना है कि उनका बेटा शौच के लिए 4 अप्रैल की शाम करीब 6 बजे गया था। उन्होंने कहा कि काफी देर तक नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गई मगर उसका पता नहीं लगा। आज सुबह गया प्रसाद का शव गांव से कुछ दूरी पर जंगल में एक पेड़ पर फांसी से लटकता पाया गया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि मृतक की माता दीन का दावा है कि उनके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है और उसकी गला दबाकर हत्या करके शव को फांसी से लटका दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static