कोविड-19: प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले में 24 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 05:07 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं लापरवाही करने वालों की संख्या में भी तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है। बस्ती जिले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 24 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि जिले में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 17 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188 दैवी आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आगे बताया कि शहर कोतवाली थाने की पुलिस ने 17 व्यक्तियों के विरुद्ध तथा वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने 7 व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इन व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किये जाने और बिना मास्क या गमछा लगाए घूमते हुए पाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Related News

static