ग्रेटर नोएडा में खुला 50 विस्तरों वाला ऑक्सीजन संयंत्र कोविड-19 अस्पताल

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 03:51 AM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोगियों के लिए 50 बिस्तरों वाला एक निजी अस्पताल शुरू हुआ, जिसके पास अपना खुद का ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र है। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

गौतम बुद्ध नगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक है, जहां आधिकारिक रूप से 261 रोगियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 8,300 से अधिक है। एक बयान में कहा गया है कि मल्टी-स्पेशलिटी एस्क्लेपियस अस्पताल ग्रेटर नोएडा के हल्दोनी मोड़ पर स्थित है, जिसमें गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और दिल्ली के मरीजों को भर्ती किया जा रहा है।

अस्पताल के प्रबंध साझेदार अमित जायसवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली-एनसीआर में ऑक्सीजन की किल्लत से पार पाने के लिए चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाया है। जायसवाल ने दावा किया, ''हम प्रति 90 मिनट में नौ हजार लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static