Covid-19: यूपी में फिर पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में संक्रमण के 286 नए मामले आए सामने
punjabkesari.in Wednesday, Jun 15, 2022 - 10:43 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नये मामलों में आंशिक बढ़ोत्तरी हुयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 286 नये मामले सामने आये हैं जिन्हें मिलाकर प्रदेश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 1510 हो गयी है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 84,578 सैम्पल की जांच की गयी। कोरोना संक्रमण के 286 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11,57,37,620 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टों में 164 लोग तथा अब तक कुल 20,57,311 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1,510 एक्टिव मामले है।
प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 13 जून को एक दिन में 5,48,501 वैक्सीन की डोज दी गयी है। प्रदेश में कल तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,33,32,674 तथा दूसरी डोज 13,94,14,184 दी गयी।
उन्होंने बताया कि 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 1,38,23,625 तथा दूसरी डोज 1,15,04,034 दी गयी है। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 78,00,667 तथा दूसरी डोज 42,60,296 दी गयी। कल तक 33,24,064 प्रीकॉशन डोज दी गयी है। उन्होंने बताया कि कल तक कुल मिलाकर 33,34,59,544 वैक्सीन की डोज दी गयी है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

US जनरल मिले की चेतावनी- ताइवान पर हमले की फिराक में चीन ! स्थिति पर अमेरिका की पैनी नजर

अमेरिका में वित्त वर्ष 2022 के दौरान नागरिकता प्राप्त करने वालों में भारतीय दूसरे स्थान पर

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में CM जयराम ने रखा HP सरकार का रिपोर्ट कार्ड, विस चुनावों को लेकर बनी रणनीति

सीजेआई रमण ने अमेरिका में कैलिफोर्निया की कार्यवाहक गवर्नर से मुलाकात की