यूपी के दारोगा का ये हाल; DCP के सामने पिस्टल का लॉक भी नहीं खोल पाए...हो गई भारी फजीहत, देखें वायरल वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 02:41 PM (IST)
गाजियाबाद: यूपी पुलिस को अक्सर सख्त और एनकाउंटर करने वाली पुलिस के रूप में देखा जाता है। गाजियाबाद पुलिस की छवि भी ऐसी ही रही है, जहां मुठभेड़ों में अपराधियों को घायल करने के कई दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन, मोदीनगर के निवाड़ी थाने से सामने आए एक वीडियो ने पुलिस की इस छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
DCP के सामने पिस्टल खोल भी नहीं पाए दारोगा
यह वीडियो उस समय का है, जब डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी निवाड़ी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों और दरोगाओं से अपने हथियार जमीन पर रखवाए गए। इसके बाद उन्हें हथियार खोलकर दोबारा जोड़ने के निर्देश दिए गए। इस दौरान हैरान करने वाली स्थिति तब सामने आई, जब दो दरोगा अपनी पिस्टल को खोल भी नहीं सके। यह वही पुलिस है, जो मुठभेड़ के दौरान पल भर में फैसला लेने और सटीक निशाना लगाने का दावा करती है।
वीडियो वायरल होने के बाद उठ रहे कई सवाल
इस घटना के बाद सवाल उठता है कि अगर यही स्थिति किसी असली मुठभेड़ में होती और हथियार सही तरीके से काम नहीं करते, तो नतीजा कितना खतरनाक हो सकता था। हथियारों की सही जानकारी और अभ्यास किसी भी पुलिसकर्मी की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मौके पर कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं और निरीक्षण खुद डीसीपी कर रहे हैं। इसके बावजूद ऐसी स्थिति सामने आई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पुलिस ने प्रेस नोट में क्या कहा?
पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया कि निरीक्षण के दौरान “सब कुछ ठीक” पाया गया। हालांकि वीडियो इस दावे से उलट तस्वीर दिखा रहा है। यह मामला सिर्फ दो दरोगाओं की लापरवाही तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पुलिस सिस्टम की उस कमजोरी को दिखाता है, जहां हथियारों की नियमित ट्रेनिंग सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाती है। जब थाने के अंदर ही ऐसी सच्चाई सामने आ रही है, तो पुलिस मुठभेड़ों को लेकर सवाल उठने लाजमी है।

