आगरा फोर्ट के ‘दीवान-ए-आम’ की छत और दीवारों में दरारें, एएसआई ने कराई बैरिकेडिंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 09:53 PM (IST)

आगरा: आगरा फोर्ट के दीवान ए आम की छत और दीवारों में दरारें आ गईं हैं....दरारें काफी गहरी और बड़ी हैं, जो देखने में खतरनाक लग रही हैं....ये दरारें आगरा किले की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा सकती हैं...कहा जा रहा है कि तेज आवाज की वजह से दीवाने ए आम की दरारें गहरी हो गई हैं...

बता दें कि जी 20 समिट में भाग लेने के लिए 20 देशों के 145 प्रतिनिधि आगरा आए थे..विदेशी मेहमानों के लिए वर्ल्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट आगरा फोर्ट में 11 फरवरी को प्रोजेक्शन मैपिंग के साथ लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया था...कुछ लोग इन दरारों को इस कार्यक्रम से भी जोड़कर देख रहे हैं...वहीं दीवान-ए-आम की गहरी दरारों ने पुरातत्व विभाग की चिंता बढ़ा दी है...इसको लेकर दीवाने आम के हिस्से में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी गई है....

पुरातत्व विभाग ने हिस्सों को चिह्नित कर बैरीकेडिंग कर दी है....किले के दीवाने ए आम में दरारे कैसे आई....इसको लेकर एएसआई के अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने और बताने के लिए तैयार नहीं हैं....चर्चा है कि लाइट एंड साउंड शो के रिहर्सल के दौरान 40 डेसिबल के मानक से ऊपर साउंड बजाया गया था...जिसकी वजह से दीवाने ए आम में गहरी दरारें आ गईं या पहले से आई दरारें आवाज की धमक के कारण गहरी हो गई...

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static