आगरा में महिला संग भीख मांगता दिखा गोरा बच्चा! वीडियो वायरल होते ही उठा सवाल—क्या वाकई वही है उसकी मां? अब हर एंगल खंगाल रही पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 07:10 AM (IST)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा बाजार स्थित नमक की मंडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला अपने साथ एक छोटे बच्चे को लेकर बाजार में भीख मांगती हुई नजर आ रही है। महिला के साथ मौजूद बच्चा बेहद गोरा है, जिस वजह से राहगीरों और व्यापारियों का ध्यान उसकी ओर गया। बताया जा रहा है कि बाजार में मौजूद लोगों को महिला और बच्चे को देखकर शक हुआ, जिसके बाद कुछ लोगों ने महिला से पूछताछ भी की। बच्चे और महिला के रंग-रूप में काफी अंतर होने की वजह से कई लोग यह सवाल उठाने लगे कि क्या बच्चा वास्तव में उसी महिला का है या नहीं।
लोगों ने प्रशासन से जांच की मांग की
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रशासन और संबंधित विभागों की भूमिका पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि महिला और बच्चे की स्थिति की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। अगर बच्चा किसी तरह की परेशानी या शोषण का शिकार है तो उसे तुरंत सुरक्षित किया जाना चाहिए और दोनों को जरूरी मदद दी जानी चाहिए।
पुलिस और प्रशासन ने लिया संज्ञान
सूत्रों के मुताबिक, वीडियो की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। संभावना जताई जा रही है कि महिला और बच्चे की पहचान कर उनके हालात की जांच की जाएगी। जरूरत पड़ने पर मामले को बाल कल्याण समिति या समाज कल्याण विभाग को सौंपा जा सकता है, ताकि बच्चे की सुरक्षा और भविष्य को लेकर उचित कदम उठाए जा सकें।
सोशल मीडिया पर बना चर्चा का विषय
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग जहां प्रशासन से पूरी जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बच्चे का रंग महिला से काफी अलग होने के कारण मामला संदिग्ध लग रहा है। हालांकि, सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच की जाएगी और जरूरत पड़ने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

