Crime News: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 09:21 PM (IST)

बलिया: जिले के नगरा क्षेत्र में एक किशोरी से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय एक लड़की की मां की तहरीर पर इन्दासो गांव के निवासी आशीष चौहान (19) के विरुद्ध 26 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया।
स्थानीय अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज
उन्होंने बताया कि किशोरी की मां ने तहरीर में उल्लेख किया कि उसकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है और उसके साथ स्कूल जाते समय बीए द्वितीय वर्ष का छात्र आशीष चौहान छेड़खानी करता है। पुलिस ने किशोरी को बलिया की एक स्थानीय अदालत में पिछले दिनों बयान दर्ज कराया। किशोरी ने बयान दिया कि आशीष चौहान ने उसके साथ बलात्कार किया है।
पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बढ़ाई बलात्कार की धारा
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में बलात्कार की धारा बढ़ा दी और रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पाल चन्द्रहा मोड़ से आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।