Crime News: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 09:21 PM (IST)

बलिया: जिले के नगरा क्षेत्र में एक किशोरी से बलात्कार के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय एक लड़की की मां की तहरीर पर इन्दासो गांव के निवासी आशीष चौहान (19) के विरुद्ध 26 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया।

PunjabKesari

स्थानीय अदालत में पीड़िता का बयान दर्ज
उन्होंने बताया कि किशोरी की मां ने तहरीर में उल्लेख किया कि उसकी बेटी कक्षा नौ की छात्रा है और उसके साथ स्कूल जाते समय बीए द्वितीय वर्ष का छात्र आशीष चौहान छेड़खानी करता है। पुलिस ने किशोरी को बलिया की एक स्थानीय अदालत में पिछले दिनों बयान दर्ज कराया। किशोरी ने बयान दिया कि आशीष चौहान ने उसके साथ बलात्कार किया है।

PunjabKesari

पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने बढ़ाई बलात्कार की धारा
पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमे में बलात्कार की धारा बढ़ा दी और रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पाल चन्द्रहा मोड़ से आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static