ढाई साल की वफादारी के बाद गद्दारी! नौकर ने रची साजिश, ड्राइवर बना साथी - करोड़ों का माल लेकर फरार
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 11:44 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर के पॉश सेक्टर-41 इलाके में स्थित एक कोठी में करोड़ों की चोरी की घटना ने सनसनी फैला दी। घर के पुराने नौकर और ड्राइवर ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और 5 लाख रुपए नकद के साथ-साथ करीब 1 करोड़ रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए।
पुराना नौकर बना मास्टरमाइंड
पुलिस के मुताबिक, चोरी की साजिश घरेलू नौकर समरजीत ने रची, जो करीब ढाई साल तक पीड़ित परिवार के यहां कार्यरत था। हाल ही में उसे नौकरी से हटा दिया गया था, जिससे वह नाराज था। इसी नाराजगी में उसने कोठी की चुपके से चाबी चुरा ली और ड्राइवर संदीप सिंह को भी अपने साथ मिला लिया।
हाई-टेक जांच से खुला मामला
चोरी की शिकायत मिलते ही सेक्टर-39 थाना पुलिस सक्रिय हो गई। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और स्थानीय सूचना तंत्र की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को अगापुर गांव के एक किराए के मकान से धर दबोचा। छापेमारी के दौरान चोरी किया गया पूरा नकद और जेवर बरामद कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार समरजीत बिहार का निवासी है, जबकि उसका साथी संदीप गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से है। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।