UP crime: नोएडा में साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में अपराधियों ने ठगे लाखों रुपए, मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jul 20, 2023 - 03:43 PM (IST)

नोएडा: जिले में साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में अपराधियों ने लोगों से लाखों रुपए ठग लिए। थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उससे संपर्क करके ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 5,63,060 रूपए ठग लिए। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि हैबतपुर गांव में रहने वाले अनिल कुमार शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर उससे 5, 30,060 रूपए ठग लिए।
सिंह ने बताया कि इसी थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में रहने वाली विनीता सिंह ने भी बुधवार रात शिकायत दर्ज कराई कि कुछ साइबर ठगों ने अंशकालिक नौकरी देने नाम पर उनसे 9,55,987 रूपए ठग लिए। उन्होंने बताया कि शशिकांत पराशर नाम के एक अन्य व्यक्ति ने साइबर अपराधियों द्वारा उससे 2,20,000 रूपए ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:- Lakhimpur Kheri News: पति ने 12 साल में 3 बार दिया पत्नी को ट्रिपल तलाक, बहनोई के साथ करवाया 'निकाह हलाला'
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी जिले में एक महिला का ‘हलाला' के नाम पर शारीरिक शोषण करने के आरोप में उसके शौहर समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नेपाल सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर बुधवार रात उसके पति शाहिद और सास सहित 4 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376डी (बलात्कार), 498ए (गैरकानूनी मांग पूरी करने के लिए महिला को परेशान करना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान करना), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और मुस्लिम महिला अधिनियम 2019 की धारा 3 और 4 (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।