Sonbhadra: योगी राज में अपराधियों की ''तौबा'', मुठभेड़ के बाद गो-तस्कर बोला- बस अब बहुत हुआ... तौबा करता हूं
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 06:55 PM (IST)
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधी पनाह मांग रहे है, अपनी जान की हिफाजत की पनाह मांग रहे हैं। यकीन नहीं हो रहा है तो खुद देखिए पहले ये वीडियो, जो अपने गुनाहों से तौबा कर रहा है, दरअसल,ये पूरा मामला सोनभद्र में देखने को मिला जहां अपराधी हाथ जोड़कर अपराध करने से तौबा कर रहा है, जिंदगी में कभी भी अपराध न करने की कसम खा रहा है।
ये पूरा मामला थाना रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र का है, जहां नौगढ़ पुलिया के पास गो तस्करों और पुलिस के मुठभेड़ में एक गो तस्कर को गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर कब्जे से 1 पिकप से 5 गोवंश, 1 तमंचा 315 बोर, 1जिन्दा कारतूस 315 बोर और 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया।
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 4 पशु तस्कर एक पिकप से कुछ गोवंश को घोरावल से नौगढ़ रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार वध करने के लिए ले जा रहे है।
आरोपी के पैर में लगी गोली
इसकी सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी टीम द्वारा दो अलग-अलग टीमें बनाकर तत्काल मौके पर पहुंचकर दोमुहिया पुलिया के पास घेराबन्दी की गई, जिसमें खुद को घिरता देखकर अपराधियों द्वारा भागने के प्रयास में पुलिस बल के ऊपर फायरिंग शुरु कर दी... जिसमें आत्मरक्षा की जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में 1 आरोपी जितेन्द्र यादव के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं 3 आरोपी इबरार, मल्लू , हजरत, अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए, घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय, लोढ़ी पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है... वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया कि कैमूर बिहार में बैठे मेरे रिश्तेदार भगवान यादव और बलवन्त यादव द्वारा गोवंश तस्करी की पूरी प्लानिंग का षड्यन्त्र करके योजना बनाई गयी थी..बताया जा रहा है कि ये तस्करी बंगाल तक भी फैली हुई थी।

