PM Modi की योजनाओं से करोड़ों लोगों को मिला लाभ : Yogi Adityanath

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 03:59 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सभी से संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लेने का आह्रवान किया। मुख्यमंत्री योगी ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “प्रदेशवासियों को 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।” उन्होंने कहा, “यह गौरवशाली पर्व हमारे महान संविधान, लोकतांत्रिक परंपराओं और देश के अमर सपूतों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।” योगी ने आह्वान किया “आइए, हम सभी संविधान में निहित कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लें। जय हिंद!” 

बाबा साहेब ने संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद को एक माला के रूप में पिरोया - योगी
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, योगी आदित्यनाथ ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत ने अपना संविधान लागू करते हुए एक संप्रभु संपन्न लोकतांत्रित गणतंत्र के रूप में अपनी एक नई यात्रा को प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। योगी ने कहा, “देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में भारत ने एक संविधान सभा का गठन किया। संविधान के प्रत्येक अनुच्छेद को एक माला के रूप में पिरोने का उत्तरदायित्व बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को दिया गया, जिन्होंने 26 नवंबर 1949 को एक मसौदा संविधान सभा के सामने सौंपा और आखिरकार 26 जनवरी 1950 को ये देश खुद का संविधान लागू करने में सफल हो पाया।” 

भारत माता के महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं - सीएम योगी 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत का संविधान हमें न्याय, समता और बंधुता के साथ जुड़ने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है। सम और विषम परिस्थितियों में यह पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांधने में सफल रहा है।” उन्होंने कहा “आज के इस अवसर पर जब हम भारत के संविधान के लागू होने के 75 वर्ष को पूरा कर रहे हैं, इस अवसर पर मैं भारत माता के महान सपूतों को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” योगी ने महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। योगी ने कहा, “हर नागरिक को बिना भेदभाव के न्याय मिले और पूरा भारत एकता के सूत्र में बंधकर करके भारत की समृद्धि के बारे में सोचे ये प्रेरणा भारत का संविधान देता है।” 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम सबके सामने विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य है और ये भारत के संविधान का अनुसरण करके ही पूरा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं को “आधुनिक रामराज्य” का स्वरूप बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों, किसानों और वंचित वर्गों के लिए अनेक योजनाएं लागू की गईं, जिनसे करोड़ों लोगों को लाभ मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static