Crypto fraud: मेरठ के व्यवसायी से 1.84 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Sep 09, 2022 - 07:59 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1.84 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, नोएडा के अधिकारियों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के बहाने मेरठ के एक व्यवसायी को कथित रूप से ठगने के आरोप में इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

साइबर पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने फर्जी वेबसाइट के जरिए क्रिप्टोकरेंसी कारोबार के बहाने देश भर में कई लोगों को कथित तौर पर गुमराह किया और करोड़ों रुपये की ठगी की। पुलिस ने कहा कि मेरठ के योगेंद्र कुमार चौधरी ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि क्रिप्टो कारोबार में भारी मुनाफा होने का झांसा देकर आरोपी ने उनसे 1.84 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की।

पुलिस ने कहा, ''जांच के दौरान पता चला कि इस धनराशि को 19 बैंक खातों और एक भुगतान 'एग्रीगेटर' में स्थानांतरित किया गया था। डेटा विश्लेषण के बाद इसमें भुलेश्वरनाथ मिश्रा (59) की भूमिका सामने आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के मुताबिक आरोपी मुंबई का रहने वाला है। पुलिस ने आम लोगों से ऑनलाइन लेनदेन के दौरान सावधान रहने और किसी भी साइबर अपराध की रिपोर्ट करने के लिए अलग से बनाये गये हेल्पलाइन नंबर 1930 का इस्तेमाल करने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static