Crime News: दलित किशोरी से गैंगरेप, दो आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 05:02 PM (IST)

अमेठी: जिले के मोहनगंज क्षेत्र में 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया मोहनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 10/11 मई की दरमियानी रात करीब दो बजे गांव का 20 वर्षीय एक युवक अपने एक अज्ञात साथी के साथ उसकी 13 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उठा ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि तहरीर में कहा गया है कि पीड़िता ने शुक्रवार सुबह घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद तहरीर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। विधिक कार्रवाई के बाद पीड़ित को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- 'गजब' की रायबरेली पुलिस, एसपी ने किया स्ट्रॉन्ग रूम का सरप्राइज इंस्पेक्शन, इतने पुलिसकर्मी थे गायब
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में नगर निकाय के चुनाव में मतदान के पश्चात मतपेटियों के स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा में तैनात 8 पुलिस कर्मियों को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थिति पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने शुक्रवार को बताया कि नगर निकाय के चुनाव के पश्चात पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मतपेटियों को सुरक्षित रखे गए स्ट्रॉन्ग रूम स्थल का आकस्मिक दौरा व निरीक्षण किया, जहां उन्हें सुरक्षा में नियुक्त आठ पुलिस कर्मी नदारद मिले।