रामपुर में पुलिस के सामने दलित बारात पर हमला! आंबेडकर के गीत बजाने से नाराज़ दबंगों ने किया पथराव...लाखों का खाना फेंका

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 12:59 AM (IST)

Rampur News, (रवि शंकर): आजादी के 77 साल बीतने तथा संविधान में सभी को बराबरी का दर्जा दिए जाने के बावजूद दलित समाज को मान-सम्मान और खुशी के साथ बारात निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसा नजारा है रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र में जहां दलित की बारात में बाबा साहब अंबेडकर का गाना बजाने का विरोध करते हुए राजपूत समाज के लोगों ने धावा बोल दिया। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी थीं इसीलिए दलित समाज के लोगों ने पुलिस को विवाह के पूर्व सूचना दे दी थी। पुलिस भी वहां मौजूद थी, दरोगा जी ने किसी तरह से दलित समाज की बारात सुरक्षित आगे बढ़वाई लेकिन दबंग इतने पर नहीं रुके और आरोप है की बारात के लिए बनाया गया 2 लाख रुपए की लागत का भोजन बर्बाद कर दिया। विवाह संपन्न होने के बाद जब बारात चली गई, तब पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
PunjabKesari
पीड़ित धर्मवीर ने बताया कि मेरी बेटी की भीतरगांव से 10 तारीख को बारात आई तो उसमें अंबेडकर के गीत बज रहे थे। वहां वो लोग पथराव करने की तैयारी में थे तो फिर दरोगा जी आ गए थे हमने उन्हें बुलाया फिर उन्होंने उन्हें समझा बुझाकर आगे भेज दिया। फिर हम आगे बढ़े तो उन्होंने फिर इसी गाने को लेकर ऑब्जेक्शन उठाया और हम बारातियों पर पथराव किया। वो लोधी समाज से हैं। हमने दरोगा जी से कहा तो उन्होंने कहा की बारात आगे बढ़ाओ कुछ नहीं हो रहा हैं तो इस तरह से हमारी बारात आगे चली फिर। हमने बारात को खाना खिलाया फिर अगले दिन बेटी की विदाई की। फिर हमारे समाज के लोग शाहाबाद थाने पहुंचे हमने थाने में तहरीर दी फिर पता नहीं पुलिस ने क्या किया। अब हम यह चाहते हैं हमारे साथ न्याय हो उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। पहले भी दो बारातें आई तो इसी गाने को लेकर झगड़ा हुआ था वह लोधी लोग हैं तो इसका मतलब तो वह हमारी बारात चढ़ाने नहीं देंगे।
PunjabKesari
इस विषय पर पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि अभियोग पंजीकृत किए गए थे पूर्व में इस तरह की घटनाए हुई थी अभियोग पंजीकृत कर कठोरतम करवाई की गई है। जिस घटना के बारे में आपके द्वारा बताया गया उसमें भी अभियोग पंजीकृत किया गया है दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष की गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम प्रयास कर रही है। जो लोग इस तरह की घटनाओं में सम्मिलित हैं जिनसे सामाजिक ताना-बाना प्रभावित होगा उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static