यूपी में हो रहा दलितों के साथ खुला भेदभाव, सुनेहरा की घटना शर्मनाक: तनुज पुनिया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:47 PM (IST)

Bulandshahr News, (वरुण शर्मा): सुनहरा गांव में दलितों के साथ मारपीट और कार से रौंदकर हत्या करने के मामले में बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल सांसद और एससी एसटी विभाग के चेयरमैन तनुज पुनिया के नेतृत्व और कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान की अध्यक्षता में गांव सुनेहरा पहुंचा और मृतका के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। घायलों से मिलकर घटना की जानकारी ली। मृतका शीला देवी के पुत्र भूपेंद्र से मिलकर पुलिस और प्रशासन की अब तक की कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने पीड़ितों से मिलकर संसद में मामले को उठाने और सरकार से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों को 10-10 लाख रुपए देने की मांग की है।
PunjabKesari
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में दलितों के साथ खुला भेदभाव हो रहा है और दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुनेहरा की घटना सभाएं समाज के मुंह पर तमाचा है। तनुज पुनिया ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दे और घायलों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद दे। उन्होंने कहा कि संसद में मामले को उठाएंगे और यूपी में दलितों के साथ भेदभाव और अन्याय पर आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल है। यूपी में गुंडाराज कायम है। उन्होंने कहा कि विधायिका शून्य है और अफसरशाही बेलगाम है। तनुज पुनिया ने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों की लड़ाई नेता विपक्ष राहुल गांधी लड़ रहे हैं।
PunjabKesari
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि जिले में आम आदमी की लड़ाई और दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और शोषितों को न्याय के लिए कांग्रेस सबसे पहले लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं। इससे पहले कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सांसद तनुज पुनिया का हाइवे पर स्वागत किया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static