कमबख्त इश्क ! प्यार में जाति बनी दीवार तो प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, पटरी पर मिले क्षत-विक्षत शव

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 07:59 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): 21वीं सदी में भले ही हम चांद पर पहुंच गए हैं लेकिन आज भी कहीं ना कहीं जातिवाद हम पर भावी है। आए दिन खबरों में दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं। कहीं वर्चस्व की जंग में अपने से नीचे जाति के लोगों को निशाना बनाया जाता है तो कहीं प्रेमी युगल की आत्महत्या की खबरे सामने आती रहती हैं। ऐसा ही ताजा मामला यूपी के इटावा से सामने आया है जहां पर अलग-अलग जाति के होने की वजह से प्रेमी युगल शादी नहीं कर पाए जिसकी वजह से दोनों ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। दोनों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
PunjabKesari
ट्रेन के सामने कूद कर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
बता दें कि ग्वालियर-इटावा रेलवे ट्रैक पर लड़का-लड़की के कटे हुए शव मिलने के बाद इलाके में दहशत फैल गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दरअसल, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला जगे के पास का है जहां से गुजरी ग्वालियर इटावा रेलवे ट्रैक पर आज सुबह लड़का-लड़की के कटे हुए शव स्थानीय लोगों ने देखे। रेलवे ट्रैक पर पड़े कटे हुए शवों की पहचान की गई तो लड़के का नाम आकाश कुशवाहा बताया गया जिसकी उम्र 15 साल बताई गई तो वहीं लड़की का नाम आयुषी बताया गया जिसकी उम्र 14 साल बताई गई। दोनों के शव बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए थे। रेलवे ट्रैक के किनारे चारों तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।
PunjabKesari
अलग-अलग जाति के बताए जा रहे प्रेमी युगल
प्रेमी युगल के द्वारा ट्रेन से कटने के बाद स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रेन से कटने वाले प्रेमी युगल अलग-अलग जाति के थे। दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे। दोनों के प्यार से परिवार के लोग काफी खफा थे और नाराज भी दिख रहे थे। इसी को लेकर दोनों एक साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचे जहां पर उन्होंने रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। जिससे दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार के लोगों में कोहराम का मातम छा गया।
PunjabKesari
इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सुबह 5:00 बजे ट्रेन के द्वारा जानकारी दी गई की रेलवे ट्रैक पर दो लोगों के कटे हुए शव पड़े हुए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static