नदी में युवक को खींच ले गया मगरमच्छ, SDM ने चलाया सर्च ऑपरेशन... 22 घंटे बाद क्षत-विक्षत हालत में मिला शव
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:25 AM (IST)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरेह थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मगरमच्छ के हमले में मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतक का शव चंबल नदी में 22 घंटे तक चलाए गए व्यापक तलाश अभियान के बाद बरामद कर लिया गया।
मवेशियों को पानी पिलाते वक्त मगरमच्छ ने युवक पर किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, चकरनगर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) ब्रह्मानंद कठेरिया ने बताया कि हरपुरा गांव निवासी रामवीर निषाद शनिवार दोपहर अपने मवेशियों को चंबल नदी के किनारे पानी पिला रहा था, तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। कठेरिया के मुताबिक, आसपास मौजूद ग्रामीण रामवीर की मदद के लिए आ पाते, इससे पहले ही मगरमच्छ ने उसे गहरे पानी में खींच लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वह भिठौली थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश अभियान शुरू किया।
22 घंटे की तलाश के बाद नदी से मिला शव, परिजनों को दी जाएगी आर्थिक मदद
कठेरिया के अनुसार, अभियान में मदद के लिए चंबल अभयारण्य विभाग की विशेष खोज टीम को भी बुलाया गया। उन्होंने बताया कि 22 घंटे तक चले व्यापक तलाश अभियान के बाद टीम ने रविवार को नदी से रामवीर का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। कठेरिया ने बताया कि रामवीर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।