कमबख्त इश्क! घर से भागकर प्रेमी के संग युवती ने रचाई शादी, ईश्वर को साक्षी एक दूसरे के गले में डाला माला

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:30 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है जहां पर एक युवती प्रेमी के चक्कर में इस कदर पालग हो गई गई कि वह अपने पिता का घर छोड़ी प्रेमी के घर पहुंच गई। उसके बाद मंदिर में दोनो ने शादी रचा ली।  

आप को बता दें कि जनपद के गुलाब नगर में रहने वाली निशा पुत्री बालकिशन अहिरवार का नगर के ही मुहल्ला भटियाना निवासी अनिल अनुरागी पुत्र मूलचंद अनुरागी से लगभग 2 वर्ष पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनो आपस में शादी करना चाहते थे, दोनों संग जीने मरने की कसम खा ली थी। इस प्रेम प्रसंग की जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हो गई इस पर वह उसे अपने साथ दिल्ली  लेकर चले गये। जहां से प्रेमिका दो बार भाग कर अपने प्रेमी के पास आ गई और उससे शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन किसी तरह प्रेमी के परिजनों ने समझा बूझकर उसे वापस कर दिया।

तीसरी बार बीती शुक्रवार की शाम प्रेमिका दिल्ली से अपने प्रेमी के यहां आ गई और उससे विवाह का दबाव बनाया। जिस पर नगर की चौपरा मंदिर स्थित हरि दर्शन मंदिर में दोनों ने आम लोगों के सम्मुख ईश्वर को साक्षी एक दूसरे के गले में वरमाला डाल प्रेम विवाह किया। इस दौरान प्रेमी ने पूरी विधि विधान से अपनी प्रेमिका को मंगलसूत्र पहना उसकी मांग भर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। इस प्रेम प्रसंग की पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static