प्यार...धोखा और फिर कत्ल, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रच डाली पति की हत्या की कहानी, 3 दिनों तक पुलिस को करती रही गुमराह
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 09:37 PM (IST)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना अंतर्गत चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां हिमांशु सोनकर की पत्नी पायल जो बालू अड्डा हजरतगंज में रहते थे, जिनकी शादी वर्ष 2018 में हुई थी, इस बीच हिमांशु और पायल के बीच कथित प्रेमी की कहानी शुरू हो गई, जिसको लेकर कथित प्रेमी आयुष के घर वालों के बीच आए दिन अनबन होने लगी। इसके बाद पत्नी ने ही अपने कथित प्रेमी आयुष के साथ मिलकर पहले हत्या की साजिश रच डाली और पुलिस को गुमराह करती रही।
घटना को इस तरह दिया अंजाम
पत्नी ने अपने पति को हनुमत धाम वजीरगंज थाना अंतर्गत पैसे दिलाने के नाम पर गोमती नदी पर 21 जनवरी को भेजा। जहां पत्नी का प्रेमी पहले से ही मौजूद था, जिसके बाद कथित प्रेमी ने हिमांशु सोनकर को गोमती नदी में फेंककर फरार हो गया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार होते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। वहीं दूसरी तरफ हिमांशु सोनकर की पत्नी पुलिस को गुमशुदा होने मनगढ़ंत कहानी रचती रही, जिसके बाद पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर असल घटना की जानकारी में जुट गई।
3 दिन बीतने के बाद बरामद हुआ शव
तीन दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने शव हनुमत धाम वजीरगंज थाना अंतर्गत गोमती नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपी पत्नी पायल को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है और उसे उसके आशिक को लेकर पुलिस ने अपने टीम लगाई है, जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके।