VIDEO: नए साल के जश्न में अश्लील गानों पर डांस, School परिसर में बार-बालाओं ने लगाए ठुमके
punjabkesari.in Sunday, Jan 01, 2023 - 03:10 PM (IST)
अंबेडकरनगर: शिक्षा के मंदिर में रातभर चली आर्केस्ट्रा पार्टी, सरकारी स्कूल परिसर में अश्लील गानों पर जमकर हुआ डांस, नए साल के जश्न में अश्लील गानों पर परोसा गया डांस, नगर पालिका का चुनाव लड़ रहे BSP प्रत्याशी ने कराया कार्यक्रम, आर्केस्ट्रा पार्टी के दौरान मंच पर डांस को लेकर हुआ विवाद, बेपरवाह बना प्रशासन रात भर होती रही पार्टी, डॉ गणेश कृष्ण जेतली इंटर कॉलेज शहजादपुर का मामला।