फोन से अभी डिलीट करें ये खतरनाक ऐप, वरना खाली हो जाएगा आपका Bank Account! सरकार ने किया Alert

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 01:25 PM (IST)

UP Desk : केंद्र सरकार और साइबर सुरक्षा एजेंसियां देशवासियों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए लगातार चेतावनी देती रहती हैं। ऐसी ही एक चेतावनी फर्जी ट्रेडिंग ऐप 5pit Trade को लेकर जारी की गई है। इस फेक ऐप का लोगो और नाम 5paisa ऐप के हू-ब-हू कॉपी किए गए हैं, जो लोगों को भ्रमित करते हैं। इसका उद्देश्य केवल उपयोगकर्ताओं के बैंक खातों को खाली करना है। 

PunjabKesari

यूजर्स ने दे दी निजी और बैंकिंग जानकारी 
हाल ही में सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने इस फर्जी ऐप के खतरे के बारे में गंभीर चेतावनी दी है। साइबर दोस्त ने विशेष जानकारी साझा करते हुए एक पोस्त के माध्यम से बताया कि इस ऐप को असली समझकर डाउनलोड करने वाले कई यूजर्स ने अपनी निजी और बैंकिंग जानकारी दे दी। जिससे स्कैमर्स आसानी से उनका अकाउंट खाली कर सकते हैं। 

'इस ऐप को तुरंत करें अनइंस्टॉल'
साइबर दोस्त ने साफ चेतावनी दी है कि अगर आपके फोन में यह ऐप मौजूद है तो तुरंत इसे अनइंस्टॉल करें। साथ ही ऐप को हटाने से पहले अपनी बैंक डिटेल्स भी जरूर हटा दें। एक पोस्ट में साइबर दोस्त ने यह भी बताया कि यह ऐप एपल ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध था, जो इसकी गंभीरता को दर्शाता है। ऐसे ऐप्स मिलने पर तुरंत रिपोर्ट करना बेहद जरूरी है ताकि और लोगों को ठगी से बचाया जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static