Today Weather News: यूपी के इन जिलों में अलर्ट, 25 जिलों में 40 KM/ प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी हवाएं..देखें पूरी अपडेट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 01:21 PM (IST)

Today Weather  News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून बढ़ता जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज यानी 26 अगस्त को लेकर भी अलर्ट जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि राज्य के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल सकता है।

आपको बता दें कि इस अलर्ट में खासतौर पर गरज-चमक और तेज हवाओं को लेकर चेतावनी दी गई है। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है। ऐसे में लोगों को बेहद सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इन मौसमी गतिविधियों से कई जिलों में हल्की से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

इन जिलों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट
अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, और लखीमपुर खीरी इन सभी जिलों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में भी गरज-चमक और हवाएं चलेंगी
जौनपुर, प्रतापगढ़, राय बरेली, अमेठी, मथुरा,अलीगढ़  सुल्तानपुर, आंबेडकर नगर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, सहारनपुर इन सभी जिलों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static