''खुलेआम घूम रहे बेटी के हत्यारे...नहीं हो रही गिरफ्तारी'', पीड़ित ने की सीएम योगी से मदद की अपील
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 10:25 AM (IST)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान पीड़ितों की समस्या सुनी। इस दौरान एक पीड़ित ने सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि ''ससुराल वालों ने पुत्री की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या बताकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। काफी प्रयास के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन पति के अलावा पुलिस ने अन्य किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।''
योगी ने पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया
जनता दर्शन में आए संतकबीरनगर के धनघटा थाने के बंडा बाजार के रहने वाले नईम अहमद ने अपनी यह व्यथा सीएम योगी को सुनाई। मुख्यमंत्री ने नईम की शिकायत को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले को जल्द सुलझाया जाए। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पारिवारिक विवाद को संवेदनशीलता से सुलझाना चाहिए, ताकि ऐसे मामलों की नौबत न आए। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय पर समाधान न होने पर अपराध जैसे मामले सामने आते हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ित पिता को सांत्वना दी और उनकी बेटी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मामले में सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
पीड़ित ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार
इसके अलावा, जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिलने आई इंद्रावती ने बताया कि उनके बेटे अनिल गुप्ता की हत्या कर दी गई थी और उनके पति भी अब इस दुनिया में नहीं रहे। इस कारण परिवार में आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आर्थिक मदद और अपनी बहू के लिए नौकरी की मांग की। मुख्यमंत्री ने इंद्रावती को भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जनता दर्शन के दौरान सीएम ने उन लोगों की शिकायतें भी सुनीं, जो अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाए और जमीन कब्जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।