कोरोना से एक पत्रकार की मौत, संक्रमण की चपेट में पूरा परिवार
punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 07:41 PM (IST)

कौशांबी: देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बेहद दुःखद खबर सामने आई है। पंजाब केसरी डिजिटल के संवाददाता शिवनंदन साहू की भी कोरोना से मौत हो गई।
बता दें कि उन्हें तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिसके बाद से ही उनका बुखार नहीं उतर रहा था, लेकिन आज उनकी हालत काफी बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी। जिसके बाद उन्हें कौशांबी से एसआरएन अस्पताल लाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। गौरतलब है कि शिवनन्दन की पत्नी की दो वर्ष पहले ही डेथ हो गई है। इस समय शिवनंदन साहू का पूरा परिवार कोरोना संक्रमण की चपेट में है।