पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा: गोण्डा जेल में बंद विचाराधीन बीमार बंदी की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 07:30 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश की गोण्डा जिला जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी की अचानक सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मृत्यु हो गयी।       

जेल अधीक्षक शशिकांत सिंह नें आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तरबगंज थानाक्षेत्र के घांचा बीकापुर गांवका रहने वाला आरोपी बंदी 55 वर्षीय राजदत्त पाण्डेय को पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा के आरोप में 19 अप्रैल से जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि बंदी को सोमवार देर रात को अचानक सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमाटर्म के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static