दीपावलीः श्रीराम के स्वागत के लिए दुल्हन सी सजी अयोध्या, रामलला के मंदिर में पहली बार जलेंगे 11 हजार दीप

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 03:32 PM (IST)

अयोध्याः उत्तर प्रदेश स्थित रामनगरी अयोध्या में दिपावली की खासा धूम है। वजह भी खास है। कई सालों का वनवास टेंट तंबू में पूरा करके रामलला अपने मंदिर में विराजमान हुए हैं। ऐसे में रामनगरी दीपावली पर भगवान श्रीराम के स्वागत के लिए सज गई है। आज पहली बार रामलला मंदिर में 11 हजार दीप जलाए जाएंगे, उधर सरयू के तटों को 6 लाख दीयों से सजाया गया है।

बता दें कि CM योगी व राज्यपाल आनंदीबेन शाम को राम जन्म भूमि परिसर में रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद दीप जला कर दीपोत्सव का उद्घाटन करेंगे। इस बीच कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने के लिए अयोध्या को सील कर दिया गया है। बाहरी लोगों के अयोध्या में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। अवध यूनिवर्सिटी के कला और फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स ने दीपों के साथ राम कथा के प्रसंगों को भी दिखाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static