Deoria: ब्लॉक के 73 अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित, CDO ने रोका एक दिन का वेतन

punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 01:43 AM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने बुधवार को सभी विकास खण्डों के कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की और 73 कर्मचारियों के अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन का वेतन अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा।       

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने सुबह साढ़े दस बजे सभी विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की जिसमें विकास खण्ड रामपुर कारखााना से चार, रुद्रपुर से एक, गौरी बाजार से पांच, सदर से आठ, बरहज से चार, भागलपुर से नौ, भाटपाररानी से 11, भटनी से दो, सलेमपुर से छह, तरकुलवां से पांच, बनकटा से चार, भलुअनी से पांच, लार से चार, देसही देवरिया से दो और विकास खण्ड पथरदेवा से तीन अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थिति पाये गयें।

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का आज का वेतन/मानदेय अवरुद्ध किया है तथा संबंधित कार्यालयाध्यक्षों/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति समेत स्पष्ट आख्या पांच दिनों में पेश करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static