डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना, कहा- ''रायबरेली में उनकी जमानत जब्त हो जाएगी''

punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 03:48 PM (IST)

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज अमेठी दौरे पर रहे। यहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और उनके लिए वोट की अपील की। इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि रायबरेली में इस बार प्रचंड बहुमत से भाजपा जीतेगी और कांग्रेस की जमानत जब्त होगी।

डिप्टी सीएम ने प्रियंका गांधी के बयान पर की टिप्पणी
उप मुख्यमंत्री की जनसभा आज यानी सोमवार को अमेठी के गोसाईगंज बाजार में हुई। यहां पर उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने अमेठी व रायबरेली को लेकर प्रियंका गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका कोई मतलब नहीं है। आपस में तय ही नहीं कर पा रहे हैं कि कौन लड़ेगा, पूरी पंचायत हो गई। जब नामांकन का अंतिम दिन आया तब वो जल्दी-जल्दी नामांकन कर पाए हैं। उनमें एकदम कोई गंभीरता नहीं है।''

रायबरेली में इस बार प्रचंड बहुमत से BJP जीतेगीः डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ये लोग अमेठी व रायबरेली को अपनी जागीर समझते थे, अमेठी ने उन्हें नकार दिया है। यह कोई राजपाट तो है नहीं कि पिता छोड़ेंगे पुत्र राजा बन जाएंगे। यह लोकतंत्र है। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के संविधान ने तय किया है कि जिसको लोग आशीर्वाद देंगे, वहीं उनका नेतृत्व करेगा और देश में कानून बनाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा रायबरेली सीट से इस बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगी और कांग्रेस यहां से हार जाएगी।

यह भी पढ़ेंः 'पहले जो लोग कहते थे राम हैं ही नहीं, राम मंदिर बनने के बाद वो कहते हैं राम तो सबके हैं...' उन्नाव में बोले CM योगी
लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यूपी के उन्नाव में पहुंचे। यहां पर सीएम योगी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि ''पहले जो लोग कहते थे राम हैं ही नहीं, अब राम मंदिर बनने के बाद कह रहे हैं राम तो सबके हैं।''
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static