बहराइच में गरजे डिप्टी CM केशव मौर्य, कहा- सत्ता को गांधी परिवार की जागीर समझते हैं राहुल
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:49 PM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें “अवसाद का शिकार” बताया है। बहराइच में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी देश की सत्ता और प्रधानमंत्री पद को अपने परिवार की जागीर समझते हैं।
कांग्रेस नेता “मानसिक रूप से बीमार”
केशव मौर्य यहीं नहीं रुके। उन्होंने कांग्रेस नेता को “मानसिक रूप से बीमार” करार देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। उप मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ होती जा रही है।
अखिलेश यादव पर भी बरसे मौर्य
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा, “कोठी में बैठकर ट्वीट करने से सरकार बदनाम नहीं होती। जब समाजवादी गुंडों पर कार्रवाई होती है तो अखिलेश यादव तिलमिला जाते हैं।”
अधिकारियों को दिए निर्देश
बहराइच में प्रशासनिक बैठक के दौरान मौर्य ने जिले के अधिकारियों को शासन की मंशा के अनुसार काम करने के निर्देश भी दिए और विकास कार्यों की समीक्षा की।