डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जल्द दे सकते हैं इस्तीफा, बनेंगे यूपी के नए प्रदेश अध्यक्ष!

punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:56 PM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जल्द इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों का दावा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनकी दिल्ली से घोषणा हो सकती है। केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष के पद पर केशव मौर्य को लेकर सहमत हो गया है। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य पहले प्रदेश अध्यक्ष पद पर नहीं जाना चाहते थे, लेकिन अमित शाह सहित अन्य लोगों से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद वह मान गए। 

प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए तीन नाम तय हुए थे, जिनमें केशव प्रसाद का पलड़ा सबसे भारी था। प्रदेश अध्यक्ष पद के दावेदार पहले नंबर पर पिछड़े बिरादरी में मौर्य जाति, दूसरे नंबर पर कुर्मी बिरादरी और तीसरे नंबर पर सैनी बिरादरी से थे। केंद्रीय नेतृत्व 13 तारीख से लेकर 17 तारीख के बीच में मनोनयन पत्र जारी कर सकता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष से पहले ही यूपी को प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static