झांसी अग्निकांड : एक्शन में दिखे  डिप्टी सीएम, अफसरों के साथ बैठक कर जारी किजा अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 06:17 PM (IST)

लखनऊ: झांसी के मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड के बाद से उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार एक्शन में नज़र आ रहे हैं । ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में अफसरों के साथ आज यानी सोमवार को बैठक करते हुए इस हादसे पर चर्चा की । 

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम अफसरों के साथ पुख्ता रणनीति बना रहे हैं। 19 दिसंबर 2023 को सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्देश दिया गया था। इसके साथ ही प्रमुख सचिव का कहना है कि टीम जांच की जा रही है। इलेक्ट्रिकल सेफ्टी की वजह से ज्यादातर घटनाएं हो रही हैं। इसे लेकर सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।

एक और बच्चे ने तोड़ा दम 

झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की रात तकरीबन 11 बजे भीषण आग लगने से 10 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे में अबतक 11 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई थी । वहीं  अब एक और नवजात के दम तोड़ने से यह संख्या बढ़कर 12 हो गई है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static