डिप्टी CMO की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बंद कमरे में जमीन पर पड़ा मिला शव, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 05:06 PM (IST)

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर नियुक्त डॉक्टर राकेश प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। राकेश प्रसाद जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक किराए के मकान में रूम लेकर अकेले रहते थे। मंगलवार सुबह डॉक्टर राकेश प्रसाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके कमरे में मिला। 

ड्राइवर जब खाना लेकर उनके घर पहुंचा तो अन्दर से रूम का दरवाजा बंद था। लाख कोशिशों के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि डॉक्टर राकेश प्रसाद का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। देवरिया के रहने वाले मृतक के परिजनों को पुलिस ने सोचना दे दी है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static