बहराइच में मिला आदमखोर भेड़िया का शव, मासूमों की मौत की गुत्थी सुलझने को; पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी सबकी नजर!
punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 09:58 AM (IST)

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते 20 दिनों में इस इलाके में 16 बार भेड़िये ने हमला किया है, जिसमें 4 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है और एक बच्चा अभी भी गायब है। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रभावित इलाके में जाकर ग्रामीणों से मिले और उन्होंने आदमखोर भेड़िये को मारने का आदेश दिया था। इसके बाद शाम मझारा तौकली के पास रोहित पुरवा गांव में एक बड़ा नर भेड़िया मृत पाया गया है, जिससे कई सवाल उठने लगे हैं।
ड्रोन से मिली आदमखोर भेड़िये का शव
वन विभाग की टीम ने भेड़िये की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था। ड्रोन के कैमरे ने एक जगह लंबे समय से बैठे हुए एक जानवर को कैद किया, जो भाग नहीं रहा था। जब टीम ने जांच की तो पता चला कि वह एक भेड़िया है। इसके बाद वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और भेड़िये को पकड़ लिया। बाद में पता चला कि भेड़िया मृत था।
भेड़िये के शव मिलने से ग्रामीणों में मिली राहत, लेकिन सवाल भी उठे
भेड़िये का शव मिलने से आसपास के ग्रामीणों में डर और दहशत थोड़ी कम हुई है। लेकिन लोगों के मन में कई सवाल भी हैं कि अगर वन विभाग की टीम ने भेड़िये को नहीं मारा, तो वह भेड़िया आखिर कैसे मरा? वन विभाग के अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि मृत भेड़िये को नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि क्या यह वही भेड़िया था जिसने मासूमों पर हमला किया था या नहीं। अगर यह वही भेड़िया निकला, तो वन विभाग के लिए यह बड़ी कामयाबी होगी।