जाति-बिरादरी व कौमवाद से रुकता है विकास: मेनका गांधी बोलीं- सुलतानपुर को खुशहाल व विकसित बनाना हमारा लक्ष्य

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2024 - 01:52 AM (IST)

Sultanpur News: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को लंभुआ विधानसभा में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ डेढ़ दर्जन स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए लोगों के दुःख-सुख में शामिल हुई। गांधी ने वजूपुर कुड़िया, हरिपुर बनवा, सरायअचल, गौरा, बरसड़ा, शिवगढ़, मरीमाई के धाम, बूधापुर, जफरापुर मिश्रपुर,‌ जमुखुरी,खुनशेखपुर, गोपीनाथपुर समेत 17 सभाओं को संबोधित किया।उन्होंने दुर्गा अष्टमी पर जिलेवासियों को बधाई दी और कहा मां का आशीर्वाद सबके साथ रहे। गेहूं की तेजी से चल रही कटाई के बावजूद भी लोगों के सभा में पहुंचने पर आभार प्रकट किया।
PunjabKesari
गांधी ने कहा पिछले 5 सालों में मैंने बिना जाति कौम पूछे सबकी मदद की है। मैंने सांसद नहीं मां बनकर सेवा की है। मैंने कोशिश की है कि हर 15 दिनों में जब आऊ बड़ी- बड़ी सौगात लाऊ। सुल्तानपुर को उत्तर प्रदेश का सबसे विकसित व खुशहाल जिला बनाने का हमारा प्रयास बिना थके बिना रुके अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने अपनी तमाम उपलब्धियां गिनाई और कहा जल्द ही आपको सुल्तानपुर व लंभुआ रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय दिखाई पड़ेगा। उन्होंने कहा जाति बिरादरी व कौमवाद से विकास रुक जाता है। वजूपुर कुडिया में निषादों से संवाद करते हुए कहा आप मेरे परिवार के हिस्सा है। आपसे मेरा दिल का रिश्ता है। मेरा बेटा वरुण भी आपको बहुत प्यार करता था। उसने आपके लिए पांचोपीरन में बाध मंडी बनाकर दी। मैं हमेशा आपकी मुसीबत में खड़ी रही हूं। आगे भी यही होगा।
PunjabKesari
गौरा में प्रधान धर्मराज सिंह व अन्य लोगों द्वारा बिजली के लटकते तारों की शिकायत पर अधिशासी अभियंता से फोन पर बात कर ठीक कराने को कहा। गांधी ने लंभुआ के सर्वोदय नगर में केवला देवी जायसवाल एवं सबसुखपुर में अभिनव पाठक की दुर्घटना में निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। आज विभिन्न कार्यक्रमों को एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। सांसद के साथ विधानसभा संयोजक अयोध्या प्रसाद वर्मा, शिवाकांत मिश्रा, विजय त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव नारायण वर्मा,देवी सिंह,अमरनाथ सोनी, राजेश चतुर्वेदी, राममूर्ति वर्मा,जय प्रसाद यादव प्रधान,संतोष दूबे, बृजेश वर्मा, रोहित यादव, आनन्द निषाद,अनिल तिवारी, निर्भय सिंह, संजय निषाद, अनिल यादव, संजय सरोज,राम सेवक विश्वकर्मा,‌सत्येन्द्र उपाध्याय, योगेंद्र सिंह, राजमणि दूबे,रतनेश तिवारी, रामकेश यादव, अतुल सिंह, बजरंग निषाद, शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static