अगर हम मक्का नहीं जाते तो वो महाकुंभ क्यों आएंगे? देवकीनंदन ठाकुर का बड़ा बयान...कहा- गैर सनातनियों की एंट्री पर लगे रोक

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 12:33 PM (IST)

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को लेकर संगमनगरी प्रयागराज में तैयारी जोरों पर चल रही है। इसी बीच कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक नीजी चैनल से बात करते हुए कहा है कि महाकुंभ में गैर सनातनियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा देना चाहिए। उन्होंने काह कि दूसरे धर्म के लोग सिर्फ सनातन धर्मियों की आस्था को दूषित करने, नाटक फैलाने और हमें डिस्टर्ब करने के लिए ही आएंगे।|

कथावाचक ने यह भी कहा कि अगर हम उनके मक्का जाने की बात नहीं करते तो वह हमारे प्रयागराज के महाकुंभ में क्यों आएंगे. किसी को अधिकार नहीं कि वह हमारी पूजा पद्धति को कतई डिस्टर्ब करे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में हमें अपने धर्म की रक्षा कैसे करनी है, यह हमें बखूबी पता है किसी नेता या दूसरे व्यक्ति को हमें सिखाने की कोई जरूरत नहीं है। दूसरे धर्म के लोग यहां आना चाहते हैं, इसका मतलब दाल में सिर्फ कुछ काला नहीं है बल्कि पूरी दाल ही काली है। 

'सनातन धर्मियों को जगाने का काम करेंगे'
मीडिया से बातचीत करने के दौरान देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि  सनातन धर्मियों को जगाने का काम करेंगे सनातन धर्मी अगर जाग गए और एकजुट हो गए तो भारत फिर से विश्व गुरु बन जाएगा। यहां से अलग सनातन बोर्ड के गठन की भी मांग की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static