5 हजार की अनुमति पहुंचे 20 हजार श्रद्धालु... आगरा में धीरेंद्र शास्त्री की धर्मसभा शुरू होने से एक घंटा पहले रद्द, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:38 PM (IST)

Agra News: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगरा आगमन पर आयोजित “आशीर्वचन कार्यक्रम” को ऐन मौके पर स्थगित करना पड़ा। राजदेवम गार्डन में आयोजित इस धार्मिक आयोजन को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े, जिससे सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के चलते प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति रद्द कर दी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, आयोजकों द्वारा 5 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अनुमान से कहीं अधिक करीब 20 हजार श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थगित करने की आधिकारिक सूचना जारी कर दी।

बारिश के कारण स्थल में किया गया था बदलाव
पहले यह कार्यक्रम तारघर मैदान में प्रस्तावित था, लेकिन मौसम खराब होने और बारिश की आशंका के चलते स्थान को बदलकर राजदेवम गार्डन कर दिया गया था। आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई थीं और बाबा धीरेंद्र शास्त्री कार्यक्रम से पूर्व आयोजक पुष्कल गुप्ता के खंदारी स्थित आवास पर रुके हुए थे। उनके दोपहर 1 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचने की योजना थी और वहां लगभग 2 घंटे तक भक्तों को संबोधित करना प्रस्तावित था। लेकिन उससे पहले ही भीड़ बेकाबू होती देख प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा और सुरक्षा कारणों से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।

सनातन एकता को लेकर निकलेगी 170 किलोमीटर लंबी पदयात्रा
इस बीच, बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी आगामी “बागेश्वर-बांके बिहारी मिलन, सनातन हिंदू एकता पदयात्रा” की घोषणा की है, जो 7 नवंबर को दिल्ली से प्रारंभ होकर 16 नवंबर को वृंदावन में संपन्न होगी। इस 10 दिवसीय यात्रा में लगभग 170 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। इस यात्रा की तैयारियों को लेकर हाल ही में वृंदावन में साधु-संतों की बैठक आयोजित हुई थी। इस दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जताई और कहा कि भारत की सांस्कृतिक एकता को तोड़ने की कोशिशें की जा रही हैं, जिसका संगठित रूप से विरोध किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static